कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अप्रैल को आर्थिक गतिविधियों में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। केंद्रीय गाइडलाइन के आधार पर सरकार की ओर से इन रियायतों को लेकर 32 पेज का एक आदेश जारी किया गया है। धारा 144 लागू रहेगी। दफ्तर और कारोबार जाने की सशर्त छूट मिलेगी। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में छूट ज्यादा रहेगी। हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कलेक्टर को स्थिति बिगड़ने पर सख्ती से लॉकडाउन लगाने का अधिकार होगा।
राज्य सरकार खरीद रही देश में सबसे सस्ती जांच किट
- छत्तीसगढ़ सरकार दक्षिण कोरियाई कंपनी से 337 रुपए प्रति किट (+जीएसटी) की दर से 75 हजार किट रैपिड टेस्ट के लिए खरीद रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है।
- राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए 5666 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों के आईसीयू में 525 बिस्तरों के साथ ही 269 वेंटीलेटर्स के भी इंतजाम कर लिए गए हैं।
- कलेक्टर गाइडलाइन के रेट नहीं बढ़ेंगे। बिल्डरों का दावा है कि प्रापर्टी के रेट नहीं बढ़ेंगे, यानी ये लाॅकडाउन से पहले वाले रेट पर ही मिलेंगे।
हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ₹337 + GST के बेंचमार्क मूल्य पर 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है। (1/2) https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1251189156144836608 …
TS Singh Deo
✔@TS_SinghDeoWe are procuring 75,000 high quality rapid testing kits at a benchmark price of ₹337 + GST from a South Korean company based in India, which has proven to be the lowest bidder. The rate we have been able to close at is the lowest in India. (1/2)
छत्तीसगढ़ में अब तक 36 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा 27 केस अकेले कटघोरा (कोरबा) के हैं। इसके अलावा, रायपुर 5, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और कोरबा में एक-एक मरीज मिले हैं। अब तक 12 एक्टिव केस हैं। बाकी के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कोरोना अपडेट्स
कोरबा: कटघोरा कस्बे की वजह से कोरबा हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां पुलिस जवानों ने निहारिका एरिया में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोग फूलों से भरी थालियां लेकर बाहर निकले। पुलिस के जवानों पर फूल बरसाए और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।
रायपुर : प्रशासन ने डूमरतराई थोक सब्जी मंडी को शनिवार से खोलने की अनुमति दे दी। कलेक्टर ने कहा है कि थोक कारोबारी सब्जी स्टोर करें। चाहें तो चिल्हर कारोबारियों के घर तक सप्लाई कर सकते हैं। थोक कारोबारियों का कहना है कि जब सब्जी नहीं बेच सकते तो बाजार खोलने का क्या फायदा।
रायगढ़ : गले में खराश और टॉन्सिल की शिकायत के साथ मेकाहारा पहुंचे युवक की थोड़ी ही देर में मौत हो गई। फ्लू के लक्षण के साथ तबीयत बिगड़ी और मौत हुई तो पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम रुकवा दिया। 20 साल का युवक आईटीआई अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहा था।

भिलाई : लॉकडाउन का फायदा उठाकर लिटिया इलाके में दो बदमाशों ने युवती से दुष्कर्म किया। युवती अपने दोस्त के साथ घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उनको रास्ते में रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने कार्रवाई की धमकी दी और युवती को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
बिलासपुर : सरकंडा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सर्वे में पता चला कि कटघोरा से भी 3 लोग यहां आकर रह रहे हैं। यह तीनों 8 से 25 मार्च के बीच आए थे। स्वास्थ्य विभाग की 34 टीम ने 3324 घरों में पहुंचे और 15207 लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की।