इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया

केडीएम कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रीमियम क्वालिटी वाला अफोर्डेबल हेडफोन लॉन्च किया है। इस वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन का मॉडल नंबर KDM 851H है। इसकी कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे सभी तरह के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि पूरी तरह से नॉइस केंसिलेशन वाला हेडफोन है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।


इसके लॉन्चिंग इवेंट पर केडीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर एन डी माली ने कहा कि हमारा ये प्रोडक्ट म्यूजिक लवर्स की सभी तरह की डिमांड पूरी करता है। इसमें क्लियर साउंड के साथ शार्प साउंड, पावरफुल बास, डायनामिक स्टीरियो आउटपुट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसे सभी तरह की डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।



KDM 851H वायरलेस हेडफोन के स्पेसिफिकेशन


इस ब्लूटूथ हेडफोन में पावरफुल स्पीकर्स के साथ माइक बी दिया है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी है। फोन से कनेक्ट करने के बाद इससे म्यूजिक के साथ कॉलिंग भी कर पाएंगे। इसकी 10 मीटर की रेंज है। हैंड्स फ्री कॉलिंग के साथ गेमिंग, वीडियो चैटिंग में भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हेडफोन में माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट और ऑक्स केबल पोर्ट भी दिया है।


कंपनी का दावा है कि ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, जिसके बाद इसे 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट और रेड तीन कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसका वजन 250 ग्राम है। कंपनी इसके साथ ये चार्जिंग यूएसबी केबल भी दे रही है।


स्पेसिफिकेशन टेबल





























बैटरी लाइफ7-8 घंटे
बैटरी सेललिथियम पॉलिमर
वायरलेस कनेक्टरब्लूटूथ
बैटरी टाइपरिचार्जेबल
बैटरी कैपेसिटी500mAh
माइक्रोफोनहां

Popular posts
देशव्यापी लॉकडाउन से भारत में 10 करोड़ नए गरीब पैदा होंगे, अभी 81 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे; 10 साल पहले की स्थिति में पहुंच जाएगा देश
ढाबे, डिपार्टमेंटल स्टोर 20 अप्रैल से खुलेंगे; कोरोना के लिए अस्पतालों में 5666 बेड, कोरियाई कंपनी से 75 हजार टेस्ट किट खरीदी जा रहीं
Image
एम्स से एक और मरीज को मिली छुट्‌टी, अब एक्टिव केस 12; प्रदेश में हॉटस्पॉट को छोड़कर 20 अप्रैल से शुरू होगी आमजन से जुड़ी सेवाएं
Image
7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए