एमआई ने लॉन्च किया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 1399 रुपए, पानी में भी काम करेगा

 श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। श्याओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने ट्विटर के जरिए इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी। इसकी कीमत 1999 रुपए है, फिलहाल इसपर 30% डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी फिलहाल इसे 1399 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह एमआई डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ और यह वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में ही अवेलेबल है।



एमआई आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स




  1.  


    एमआई आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर हल्का और साइज में काफी कॉम्पैक्ट है। इसे कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी फीचर मिलता है।


     




  2.  


    स्पीकर में 2000 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने बताया कि फुल चार्ज में इसमें 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। इसमें ऑक्स पोर्ट के साथ चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा, जो कवर के अंदर छिपे है।


     




  3.  


    इसे IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। यानी यह किसी भी दिशा से आने वाली कम दबाव की पानी में भी काम करेगा। इसमें हैंडी कैरी स्ट्रिंग के साथ आता है जिसके जरिए इसे गिरने से बचाया जा सकता है।


     




  4.  


    स्पीकर के एक तरफ पावर और प्ले-पॉज बटन दी गई है। इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है, इसे एक्टिवेट करने के लिए स्पीकर में दी गई डेडिकेटेड बटन को प्रेस करना होगा। इसमें माइक्रोफोन भी है, जिसके जरिए इसमें फोन कॉल्स एक्सेस किए जा सकते हैं।




Popular posts
देशव्यापी लॉकडाउन से भारत में 10 करोड़ नए गरीब पैदा होंगे, अभी 81 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे; 10 साल पहले की स्थिति में पहुंच जाएगा देश
ढाबे, डिपार्टमेंटल स्टोर 20 अप्रैल से खुलेंगे; कोरोना के लिए अस्पतालों में 5666 बेड, कोरियाई कंपनी से 75 हजार टेस्ट किट खरीदी जा रहीं
Image
इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया
Image
एम्स से एक और मरीज को मिली छुट्‌टी, अब एक्टिव केस 12; प्रदेश में हॉटस्पॉट को छोड़कर 20 अप्रैल से शुरू होगी आमजन से जुड़ी सेवाएं
Image
7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए