आमिर की रिक्वेस्ट पर अक्षय ने दिखाई दरियादिली, 'लाल सिंह चड्ढा' के सामने से हटाई 'बच्चन पांडे'

 आमिर खान की रिक्वेस्ट पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट एक महीने आगे बढ़ा दी है। पहले यह फिल्म क्रिसमस पर आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह 22 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। दरअसल, आमिर क्लैश से बचना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अक्षय और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से उनकी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का निवेदन किया था, जिसे दोनों ने गर्मजोशी के साथ स्वीकार किया। 


आमिर ने ट्विटर पर दी जानकारी


आमिर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, "कभी-कभी एक बातचीत से सब हो जाता है। मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया कि उन्होंने मेरी रिक्वेस्ट पर दरियादिली दिखाते हुए अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। मैं उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"



अक्षय बोले- हम सब दोस्त हैं


आमिर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अक्षय ने लिखा है, "कोई बात नहीं आमिर खान। हम सभी यहां दोस्त हैं।" अक्षय ने लिखा है, "पेश है  नया लुक और रिलीज डेट। 22 जनवरी 2021 को 'बच्चन पांडे' में लीड रोल के साथ आ रहा हूं।" 



पहले भी रिलीज डेट बदल चुके हैं अक्षय


यह पहला मौका नहीं है, जब अक्षय ने किसी के कहने पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदली है। इससे पहले सलमान खान के कहने पर उन्होंने अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट ईद (मई 2020) से पीछे खिसकाकर 27 मार्च 2020 कर दी। दरअसल, ईद पर सलमान की 'इंशाअल्लाह' रिलीज होने वाली थी, जो बाद में उनके और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के बीच हुए विवाद के चलते ठंडे बस्ते में चली गई। अब प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' ईद पर रिलीज होगी। 


Popular posts
देशव्यापी लॉकडाउन से भारत में 10 करोड़ नए गरीब पैदा होंगे, अभी 81 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे; 10 साल पहले की स्थिति में पहुंच जाएगा देश
ढाबे, डिपार्टमेंटल स्टोर 20 अप्रैल से खुलेंगे; कोरोना के लिए अस्पतालों में 5666 बेड, कोरियाई कंपनी से 75 हजार टेस्ट किट खरीदी जा रहीं
Image
इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया
Image
एम्स से एक और मरीज को मिली छुट्‌टी, अब एक्टिव केस 12; प्रदेश में हॉटस्पॉट को छोड़कर 20 अप्रैल से शुरू होगी आमजन से जुड़ी सेवाएं
Image
7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए