मस्जिद में हिंदू जोड़े की शादी, तोहफे में सोने के 10 सिक्के और 2 लाख रुपए दिए

केरल में अलापुझा के लोगों ने सामाजिक एकता की मिसाल पेश की है। यहां की चेरुवली मुस्लिम जमात मस्जिद में हिंदू जोड़े अंजू-शरत शशि की रीति-रिवाज से शादी करवाई गई। शादी में मंत्र पढ़े गए और जोड़े ने सात फेरे लिए। 


शादी में 1000 लोगों के लिए शाकाहारी खाने का भी इंतजाम किया गया। मस्जिद कमेटी के नुजुमुद्दीन ने बताया कि दुल्हन को सोने के 10 सिक्के और दो लाख रुपए भी तोहफे में दिए गए हैं। दुल्हन अंजू का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में अंजू की मां ने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी थी।


सीएम पिनरई ने कहा, केरल एक है और रहेगा  
सामाजिक सौहार्द्र की इस पहल पर केरल के सीएम पिनरई विजयन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को और उनका साथ देने वाले लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘‘केरल ने हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द्र का शानदार उदाहरण पेश किया है। यह शादी उस वक्त हुई है, जब धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है। केरल एक है और हमेशा एक रहेगा।’’ 


Popular posts
देशव्यापी लॉकडाउन से भारत में 10 करोड़ नए गरीब पैदा होंगे, अभी 81 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे; 10 साल पहले की स्थिति में पहुंच जाएगा देश
ढाबे, डिपार्टमेंटल स्टोर 20 अप्रैल से खुलेंगे; कोरोना के लिए अस्पतालों में 5666 बेड, कोरियाई कंपनी से 75 हजार टेस्ट किट खरीदी जा रहीं
Image
इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया
Image
एम्स से एक और मरीज को मिली छुट्‌टी, अब एक्टिव केस 12; प्रदेश में हॉटस्पॉट को छोड़कर 20 अप्रैल से शुरू होगी आमजन से जुड़ी सेवाएं
Image
7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए