स्कॉटलैंड के तीन भाई जैमी, इवान और लाचलान मैकलीन ने अटलांटिक ओशियन रोइंग रेस का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने तीन रिकॉर्ड बनाए। वे पहले ऐसे तीन भाई और सबसे युवा रोअर बन गए, जिन्होंने कोई महासागर पार किया। इसके अलावा, उन्होंने 3000 मील यानी 4828 किमी का सफर सिर्फ 35 दिनों में खत्म किया। इससे पहले तीन रोअर ने यह सफर 41 दिनों में पूरा किया था। अटलांटिक ओशियन रोइंग इवेंट दुनिया की सबसे मुश्किल रोइंग रेस है। इसमें 30 टीमों ने हिस्सा लिया था।
तीनों भाइयों ने अपना सफर 12 दिसंबर को कैनरी द्वीप में ला गोमेरा से शुरू किया था और शनिवार को एंटीगुआ में खत्म किया। ब्रोअर के नाम से मशहूर ये तीनों भाइयो ने बताया कि यह मिशन आसान नहीं था। 35 दिनों के सफर में हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शारीरिक कमजोरी, डिहाइड्रेशन, थकावट और तूफान ने हमारा कई बार मनोबल तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हमने एक-दूसरे का हौसला बनाए रखा।
अवॉर्ड में मिली रकम चैरिटी में लगाएंगे
तीनों भाईयों को करीब 2.31 करोड़ रुपए अवॉर्ड में मिलेंगे। वह इस राशि का इस्तेमाल सामजिक कार्यों में लगाएंगे। वे इसका कुछ हिस्सा स्वास्थ्य, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े एक सामाजिक संगठन को देंगे।