दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शेख जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल है 'सूरज पे मंगल भारी'। फिल्म की शूटिंग नए साल में 6 जनवरी से शुरू होगी और इसे साल के आखिर में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा करेंगे।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में जानकारी दी। 'सूरज पे मंगल भारी' का प्रोडक्शन जी स्टूडियो करने जा रहा है। गुड न्यूज के बाद यह दिलजीत की एक और कॉमेडी फिल्म होगी। जिसमें वेडिंग डिटेक्टिव की कहानी दिखाई जाएगी जो प्रोस्पेक्टिव दूल्हे के बारे में खोजबीन करता है।