'दबंग 3' ने पहले वीकेंड की 81.15 करोड़ की कमाई, सीएए विरोध के चलते लगा 12 करोड़ का घाटा

 सलमान खान और किच्चा सुदीप स्टारर 'दबंग 3' ने तीन दिन में 81.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन 24.50 करोड़ और दूसरे दिन 24.75 करोड़ की कमाई करने के बाद तीसरे दिन फिल्म ने 31.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया। हालांकि, देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध के चलते फिल्म को घाटा उठाना पड़ा है।  ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट की मानें तो फिल्म को वीकेंड में करीब 12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 





साल की 5वीं सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर


अगर इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 'दबंग 3' इस साल की 5वीं सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' पहले पायदान पर है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 166.25 करोड़ रुपए कमाए थे। 















































रैंकफिल्मरिलीज डेटपहले दिन की कमाईपहले वीकेंड की कमाई
1वॉर02 Oct 201953.35 करोड़ रुपए166.25 करोड़ रुपए
2एवेंजर्स : एंडगेम (हॉलीवुड) 26 Apr 201953.10 करोड़ रुपए157.2 करोड़ रुपए
3भारत05 Jun 201942.30 करोड़ रुपए150.10 करोड़ रुपए
4मिशन मंगल15 Aug 201929.16 करोड़ रुपए97.56 करोड़ रुपए
5दबंग 330 Aug 201924.40 करोड़ रुपए81.15 करोड़ रुपए

Popular posts
देशव्यापी लॉकडाउन से भारत में 10 करोड़ नए गरीब पैदा होंगे, अभी 81 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे; 10 साल पहले की स्थिति में पहुंच जाएगा देश
ढाबे, डिपार्टमेंटल स्टोर 20 अप्रैल से खुलेंगे; कोरोना के लिए अस्पतालों में 5666 बेड, कोरियाई कंपनी से 75 हजार टेस्ट किट खरीदी जा रहीं
Image
इंडियन ब्रांड ने ब्लूटूथ हेडफोन लॉन्च किया, 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा; माइक्रोफोन भी दिया
Image
एम्स से एक और मरीज को मिली छुट्‌टी, अब एक्टिव केस 12; प्रदेश में हॉटस्पॉट को छोड़कर 20 अप्रैल से शुरू होगी आमजन से जुड़ी सेवाएं
Image
7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए